रामकथा के अंतिम दिन खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी ने किया साध्वी गरिमा भारती को किया सम्मानित * युवाओं को धर्म से जोडऩे हेतु संस्थान का प्रयास सराहनीय : रमन नेहरा…विनोद शर्मा…8528121325

पंजाब
Spread the love
Visits:128 Total: 44640

फगवाड़ा… दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल के संस्थापक एवं संचालक श्री आशुतोष महाराज जी के आशीर्वाद से स्थानीय बसरा पैलेस बंगा रोड फगवाड़ा में करवाई गई पांच दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिन जहां केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ व उनकी धर्मपत्नी श्रीमति अनीता कैंथ ने श्री रामकथा का आनंद लिया वहीं खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी फगवाड़ा रजि. के प्रधान रमन नेहरा, सरपरस्त रणबीर दुग्गल, सचिव महिन्द्र सेठी की ओर से श्री आशुतोष महाराज की शिष्या एवं कथा व्यास: साध्वी गरिमा भारती को सम्मानित किया गया। इस दौरान रमन नेहरा ने बताया कि पांच दिन साध्वी गरिमा भारती के मुख से प्रभु श्री राम जी की सुन्दर कथा के रूप में बहती अमृतधारा पंडाल में उपस्थित हजारों श्री राम भक्तों को भाव विभोर करने वाली थी। नेहरा ने डेरा संस्थान के प्रबंधकों के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन लगातार होते रहने चाहिये ताकि धर्म से विमुख होती जा रही युवा पीढ़ी को सनातन की महानता से अवगत करवा कर पुन: धर्म मार्ग से जोड़ा जा सके। रणबीर दुग्गल एवं महिन्द्र सेठी ने भी आयोजकों के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर स्वामी सज्जनानंद जी, स्वामी अभिनवानंद जी, स्वामी राजवंत जी, स्वामी हरिवलीभानंद जी के अलावा विश्व हिन्दू संघ के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता, शिव सेना (यूबीटी) के प्रदेश प्रैस सचिव कमल सरोज, आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम के जिला प्रधान चन्द्रशेखर खुल्लर, अरोड़ वंश अरोड़ा खत्री महासभा के सचिव परमिन्द्र सिंह पम्मी, कोषाध्यक्ष राजीव ओहरी, हरीश मल्होत्रा, जुगल किशोर, आदित्य दुग्गल, शीतल कोहली, बृजमोहन पुरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *