श्री स्वामीनारायण भगवान सत्संग मंडल फगवाड़ा ने मासिक संकीर्तन करवाया…. Phagwara express news..8528121325

पंजाब
Spread the love
Visits:258 Total: 116107

फगवाड़ा।।।
श्री स्वामीनारायण भगवान सत्संग मंडल फगवाड़ा की ओर से मासिक संकीर्तन विश्व हिंदू संघ के जिला प्रधान रमन नेहरा के निवास स्थान पर प्रो. पीके बांसल के सानिध्य में करवाया गया।संकीर्तन की शुरुआत धुन – प्रार्थना से हुई जिसके उपरांत कीर्तन तथा गुरुहरि दर्शन वीडियो दिखाया गया। प्रमुख वक्ता पूज्य ज्ञानवत्सलदास स्वामी जी महाराज ने विस्तार पूर्वक बताया कि चरित्र ही हमारा असली धन है। इसके उपरांत प्रवचन पर आधारित विमर्श किया गया तथा आरती व विदाय मंत्र के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रो. पीके बांसल व रमन नेहरा के अतिरिक्त प्रसिद्ध समाज सेवक राज पाल नेहरा, एडवोकेट एसके अग्रवाल, शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता, राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल, व्यापार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला रौकी, सर्व सनातन सेवा समिति के प्रधान रोहित सीरा, रोहन शर्मा, सिमर कुमार, चंद्रमोहन शर्मा, शशि नेहरा, कविता नेहरा, राजीव चावला, सरिता राधा चावला, अश्वनी शर्मा तथा बंदना शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *