एचएमवी में जिला चुनाव अधिकारी अधीन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

देश पंजाब पॉलिटिक्स
Spread the love
Visits:174 Total: 114590

हंसराज महिला महाविद्यालय को लोकसभा चुनाव-2023 हेतु जिला चुनाव अधिकारी, जालंधर के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सर्वप्रथम मुख्यातिथि मुख्य चुनाव आयुक्त सिबिन चाक्क्यदथ, आईएएस, डिप्टी कमिश्नर कम डीईओ सरदार जसप्रीत सिंह, आईएएस,एडीसी (जनरल) मेजर डॉ. अमित महाजन, पीसीएस, एडीसी (डिवेल्पमेंट) वरिन्दर पाल सिंह बाजवा, पीसीएस,एडीशनल सीईओ, पंजाब विपिन उज्ज्वल, आईएएस विवेक जोशी, मेजर ईरविन पीसीएस, डॉ. प्रीतम यशवन्त आईएएस, उज्ज्वल भूवमिक आईपीएस व राजीव शंकर आईआरएस का संस्था परम्परानुसार ग्रीन प्लान्टर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *