श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन श्री कृष्ण गौरव जी महाराज जी ने कहा भागवत कथा का अमृत पान दानवो को बना देता है मानव…. कहां है असल रस पढ़िए फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ पर विनोद शर्मा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…8528121325

पंजाब
Spread the love
Visits:85 Total: 44832

श्री मद भागवत कथा का अमृत दानव को मानव बना देता है अमृत रस कहा है इंसान जन्मो जन्मो से संसार मे खोज रहा है संसार के विष से वचना है तो भागवत कथा के अमृत को पीना पड़ेगा ये विचार साईं दास स्कूल पटेल चौक मे श्री बांके विहारी प्रचार समिति के कार्यक्रम के दौरान श्री गौरव कृष्ण महाराज जी ने अपनी कथा के दौरान व्यक्त किए हैं उन्होंने कहा कि जब एक दानव ने श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पिया तो श्री कृष्ण भगवान केवल दानव के लिए विमान लेकर नहीं आए बल्कि पंडाल में सभी कथा सुनने वालों को अपने धाम ले गए उन्होंने कहा कि जैसे कमल के फूल को देखकर भंवरे उनके पास चले आते हैं इसी प्रकार जब भागवत कथा शुरू होती है तो कृष्ण दीवाने श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पीने के लिए वहां पर खींचे जाते हैं उन्होंने कहा है कि अपने दम पर ना तो तुम संसार से जा सकते हो और ना ही संसार में आ सकते हो कोई ऐसी शक्ति तो है जो आपके पीछे काम कर रही है शक्ति और असल रस को पहचानो कहां है असल रस कहां है संसार में नहीं ये रस भगवान श्री कृष्ण के भक्ति में है रस भगवान ही है उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए देकर तुम सांस नहीं खरीद सकते कोरोना के समय में लोगों का करोड़ों रुपया धरा का धरा रह गया ऐसा कुछ काम नहीं आया उन्होंने कहा कि उसे समय तो जिसने भगवान का नाम लिया था भगवान का नाम ही उनके लिए अमृत रस बन गया उन्होंने कहा की भागवत कथा का अमृत पाकर दानव मानव बन गए हैं कथा में कई उदाहरण श्री कृष्ण गौरव महाराज जी ने कथा में दी है इसके अलावा कथा में श्री कृष्णा गौरव जी महाराज जी ने कृष्ण भक्तों को ऐसे भजन सुनाए सारे वक्त कृष्ण भक्ति में नाचने को मजबूर हो गए और सारा माहौल कृष्णमय हो गया

जय भगवान श्रीकृष्णा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *