प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे और जहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात कर उन्हें 28 मिनट संबोधित किया उन्होंने कहा कि भारत के निर्दोष लोगों का का खून बहाने वालों का महाविनाश होगा जिस पाकिस्तान के भरोसे आतंकवादी बैठे हैं भारत उन्हें धूल चटा बैठा है पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां आतंकी चैन से बैठ सके हम उसे घर में घुसकर मारेंगे हम उन्हें बचाने का एक भी मौका नहीं देंगे हमारी मिसाइल मिसाइल ड्रोन के बारे में सोचकर पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी पाकिस्तान की गुहार के बाद हमने सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है यदि पाकिस्तान की सेना ने फिर आतंकी गतिविधियां दिखाई तो उसको मुंहतोड़ जवाब मिलेगा हमें याद रखना है सांहस रखना है और दुश्मन को भी याद दिलाते रहना है हम शांति चाहते हैं लेकिन यदि कोई शांति भंग करता है तो वह दुश्मन को मिट्टी में मिलॉना भी जानते हैं एक मजबूत रक्षा कवच हमारी पहचान बन चुका है की पाकिस्तान की लाख कोशिशें के बाद भी हमारे एयरवेस पर आच नहीं आई ये श्रेय आपको ही जाता है भारत पर यदि आतंकी हमला हुआ तो वह अपने तरीकों से और अपनी शर्तों पर अपने समय पर जवाब देंगे भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा जब हमारी बहन बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकवादियों के फंन को कुचल दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की हमने आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए और 100 आतंकियों को मार गिराया उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से हमने अपने भारतवासियों का आत्मबल बढ़ाया है भारतवासी ऑपरेशन संदूर में सब सब मिलाकर खड़े हुए हैं देशवासी शूरवीर ऑन सेना के परिवारों के प्रति कृतज्ञ है

आदमपुर एयरबेस पर जवानों से बोले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं जहां आतंकवादी चैन से बैठ सके पाकिस्तान में घुसकर जवाब देने की क्षमता रखता है भारत
Visits:30 Total: 55930