तल्हन में 72वें सलाना शहीदी जोड़ मेले पर विधायक रमन अरोड़ा धर्मपत्नी गीता अरोड़ा के साथ हुए नतमस्तक… PHAGWARA express news vinod Sharma and kuldeep Singh Noor

पंजाब
Spread the love
Visits:50 Total: 45111

‎धन धन शहीद बाबा निहाल सिंह जी के पिंड तल्हन में 72वें सलाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन 16 से 18 जून तक गुरूद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह तलहन में किया जा रहा है। जा़ेड़ मेले की शुरुआत रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ से हुई। जिसका भोग रविवार को डाला जाएगा। इस जोड़ मेले में विशेष तौर पर सेंट्रल हलके केरमन अरोड़ा ने शुक्रवार को धर्मपत्नी गीता अरोड़ा के साथ गुरुद्वारा तलहन साहिब में शीश नवाया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक वाहेगुरु जी का शुक्रराना करते हुए कहा कि हलके का विकास, बिना भेदभाव करवाने के साथ, अच्छी कानून व्यवस्था में कोई भी कसर छोड़ी नहीं जाएगी। इसके साथ ही शहीदचैरिटेबल ट्रस्ट की और से ” फ्री मेडिकल ” चेक-अप कैंप की शुरूआत भी विधायक रमन अरोड़ा व धर्मपत्नी गीता अरोड़ा के कर कमलो से हुई। इस जोड़ मेले की शुरुआत में विशेष धार्मिक दीवान सजाए गए। जिसमें कीर्तनी रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। वहीं प्रबंधक कमेटी ने विधायक रमन अरोड़ा व धर्मपत्नी गीता अरोड़ा को सरोपे व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *