Visits:95 Total: 56503
- फगवाड़ा… पतंजलि योग पीठ की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय होशियारपुर रोड स्थित आर्य हाई स्कूल में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हवन यज्ञ से हुआ। हवन के दौरान यजमान की भूमिका खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी (रजि.) फगवाड़ा के अध्यक्ष रमन नेहरा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति शशि नेहरा ने निभाई। समागम में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री सोम प्रकाश कैंथ की धर्मपत्नी श्रीमति अनीता सोम प्रकाश जबकि विशेष अतिथि के रूप में उद्योगपति के.के. सरदाना उपस्थित हुए। इस दौरान हरिद्वार से पधारे आचार्य डा. संजय योगी ने विभिन्न योग क्रियाओं के द्वारा योग को जीवन में नियमित रूप से अपनाने का संदेश दिया। श्रीमति अनीता सोम प्रकाश ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राचीन योग गुरु पतंजलि की इस अनमोल देन के विश्व भर में पहुंचाने का काम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है। पी.एम. मोदी के प्रयास से यू.एन.ओ. ने योग के महत्व को देखते हुुए वर्ष 2015 में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता प्रदान की। इस दौरान रमन नेहरा ने कहा कि आजकल की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में शरीरिक एवं मानसिक तनाव से मुक्ति में योग विशेष रूप से सहायक बन सकता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर दीपक खोसला, देव कालिया, दीदार सिंह, निहाल कौर, अरुण खोसला पूर्व मेयर, अशोक शर्मा, मुकेश बग्गा, अशोक सेठी, पंडित बी.के. भारद्वाज, बल्लू वालिया, कुश खोसला सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।