Visits:454 Total: 114917
फगवाड़ा ….सी एम दी योगशाला के अंतर्गत आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया डॉ भीम राव अम्बेडकर पार्क हदिया बाद फगवाड़ा
√ में जिसमें योगाचार्य डॉ तुलसी राम साहू द्वारा योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार आसन , प्राणायाम का अभ्यास कराया गया जिसमें लगभग 120 लोगों ने भाग लिया योगाचार्य ने बताया कि योग करने से शरीर , मन , विचार, , भावनाएं एवं अन्तः करण भी शुद्ध होता है योग केवल एक चिकित्सा पद्धति ही नही परन्तु योग भरतीय दर्शन, ज्ञान, चिंतन व अध्यात्म का सबसे बड़े स्वर है और सबसे बड़ी विरासत है योग सबसे बड़ी ज्ञान की धारा है जो की मनुष्य को अपने सम्भावनाओं की अंतिम शिखर पहुचाती है। इस अवसर पर डॉ हर्षविन्दर , गुरदियाल, संदीप, पुनम, सरबजीत, सीता कौल, रामनाथ , हरभजन , मीना, सुरेश चन्द्र कमलेश आदि उपस्थित थे।