Visits:463 Total: 231231
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिविर शिव पार्क शिव मन्दिर बाबा गदिया में लगाया गया

∼, जिस मे योग गुरु मैडम सुनीता मदान ने बताया कि योग से कैसे अपने आप को तंदुरुस्त और शांत रखा जा सकता है योग एक महत्वपूर्ण क्रिया है, जो न सिर्फ हमें एक स्वस्थ, सुन्दर और आकर्षक शरीर प्रदान करता है, बल्कि हमे तमाम तरह के रोगो से भी दूर करता है ! इस मौके पर दिवांश और बेबी दृष्टि दीया ने अपने योग नृत्य से अच्छा प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया और नृत्य से सभी झूम उठे योग शिविर के बाद फल और दूध वितरित किया गया शिविर में शामिल श्रीं चमन लाल कंडा, राजिंद्र करवल,संजीव जलोटा,प्रेम अग्रवाल, गुरुबचन राधे राधे, हरबंस लाल, सुरिंदर वर्मा , योगेश वर्मा, संजीव कुमार टिमा, मैडम राजप्रीत शिखा बंसल काजल हनी याचना संगीता बिन्नी व अन्य कई मेंबरों और बच्चों ने योग शिविर में भाग लिया