जालंधर के विनीत आश्रम में लाइट्स फॉर लाइवस की टीम ने किया समारोह का आयोजन समारोह का उद्घाटन पंजाब केसरी के मलिक विजय चोपड़ा ने किया ।।फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा

Uncategorized
Spread the love
Visits:22 Total: 127356

फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ ।।विनोद शर्मा।।
जालंधर के विनीत आश्रम में रह रही लड़कियां कुछ अपने मां-बाप से दुखी कुछ अपने रिश्तेदारों से दुखी नजर आई लाइट फॉर लाइव्स द्वारा आयोजित विनीत आश्रम में कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि पंजाब केसरी के मालिक विजय चोपड़ा जी उनके साथ समाज सेवक वरिंदर शर्मा जी विशेष रूप पर पहुंचे लड़कियों ने इस कार्यक्रम में मैडम अनु और उनकी टीम के साथ अपना दुख साझा किया और समारोह का आनंद लिया और खुद भी गिद्दा डाला पंजाब केसरी से वरिंदर शर्मा ने दिल को छू देने वाले शब्द कह डालें उन्होंने कहा कि मां-बाप को सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है जब उनके बच्चे उनके पास हो उन्होंने कहा यह बच्चे किन परिस्थितियों से अपने मां-बाप से बिछड़ गए और किन परिस्थितियों में इनके मां-बाप ने इन्हें विनीता आश्रम में छोड़ दिया इन बच्चों के चेहरे पर आज खुशी देखकर मेरा मन गदगद हो गया है उन्होंने कहा कि हमें तो इस शहर में रहकर इस आश्रम का पता ही नहीं था लेकिन मैडम अनु ने पता नहीं इस आश्रम को कैसे ढूंढ लिया और लड़कियों के दुख में शामिल हो गई लेकिन अब आगे पंजाब केसरी की तरफ से लड़कियों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे लाइट फॉर लाइवस की प्रेसिडेंट अनु शर्मा जब स्टेज पर भाषण देने गई तो उन्होंने कहा की बच्चों ने उनके द्वारा समारोह करने पर बार-बार धन्यवाद किया मैडम अनु शर्मा बच्चों की खुशी देखकर इतनी गदगद हो उठी वे स्टेज पर भाषण देते बार-बार कह रही थी वह बच्चों के आशीर्वाद से बहुत ही गदगद है स्टेज पर नहीं बोल सकती और उनके स्टेज पर बोलते शब्द रुक रहे थे और उनके बच्चों को दी खुशी के आंसू छलकते छलकते रुक गए ह्यूमन राइट्स के पंजाब प्रधान सुखवंत सिंह पड़ा ने कहा कि मैडम अनु का प्रयास बहुत अच्छा है वह उन मजबूर लड़कियों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास कर रही है उनकी खुशी देखकर लाइट्स फॉर लाइवस टीम हर समय प्रयासरत रहेगी और टीम ने समाज में एक मिसाल पैदा कर दी है जो प्यार उनके मां-बाप लड़कियों को नहीं दे सके और उन्हें ठोकरे खाने को मजबूर कर दिया वह प्यार लाइट पर लाइवस की टीम ने उन लड़कियों को दे डाला और उनके चेहरे पर खुशी लाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया लड़कियों ने भी खुद कहा की वह मैडम अनु और उनकी टीम के प्रयासों से बहुत खुश हैं जैसे टीम के लोग कुर्सियों पर बैठे हैं वैसे ही हम एक दिन इन्हीं कुर्सियों पर बैठेंगे ताकि उनके मां-बाप को भी पश्चाताप हो की हमारे बच्चे इतने बड़े पदों पर बैठे हैं इस मौके पर मुख्य अतिथि विजय चोपड़ा ने बच्चों के लिए केक काटा औरगिफ्ट भी दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *