फगवाड़ा 26 मार्च… विनोद शर्मा।।। गौशाला रोड शॉपकीपर एसोसिएशन का शिष्टमंडल अध्यक्ष मोहन सिंह गांधी के नेतृत्व में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फगवाड़ा के कार्यालय गया। प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी मेयर विपिन किशन सूद से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के प्रति अवगत करवाया और प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी मेयर विपन सूद को बताया कि गौशाला रोड पर बरसाती पानी का रुकना कई वर्षों से होता आया है और इन आने वाली बरसात से पहले पहले रोड के नालों की सफाई करवाई जाए वैसे तो शॉपकीपर एसोसिएशन ने पिछले 3 वर्षों से अपनी समस्या के निदान के लिए एक उत्कृष्ट कार्य करते हुए साईं काल के समय एक सफाई सेवक हर दुकान से डस्टबिन एकत्रित करने हेतु लगाया हुआ है और अनेक बाजारों से यह खुला नाला होता हुआ आता है और उसमें कॉफी मात्रा में कूड़ा करकट जमा हो जाता है इस वजह से बरसाती पानी का जमाव हो जाता है। डिप्टी मेयर विपिन किशन सूद ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिलाया कि वे जल्द ही सफाई सेवकों की ड्यूटी लगाकर नालों की पूरी तरह से सफाई कर आएंगे ताकि किसी प्रकार से दुकानदारों को कोई समस्या ना आए इस प्रतिनिधि मंडल में महासचिव मदन मोहन खट्टर कोषाध्यक्ष अवतार सिंह छाबड़ा कार्यकारिणी सदस्य विजय कोचर संजय मक्कड़ और दिलबाग सिंह दिलबर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

गौशाला रोड शॉपकीपर एसोसिएशन का शिष्टमंडल अध्यक्ष मोहन सिंह गांधी के नेतृत्व में विक्की सूद से मिला
Visits:150 Total: 45151