मोगा के राम गंज मंडी में एक ज्वेलर की दुकान पर दिनदहाड़े लुटेरों ने दुकान के मालिक पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। दुकान के मालिक विक्की अपनी दुकान पर बैठा था करीब 1.30 बजे पांच लोग आए, जिनमें से तीन शोरूम के अंदर दाखिल होकर सामान दिखाने को कहने लगे।
कुछ देर बाद बाहर खड़े 2 लोग भी अंदर आ गए और बैठ गए और स्टाफ को सामान दिखाने को कहा। अचानक गन निकालकर सामान लूटने लगे तो तो दुकान के मालिक ने रोकने की कोशिश की। लुटेरों ने उस पर गोली चला दी और सामान लेकर फरार हो गए।गोली लगने पर दुकान के मालिक को मोगा सिविल अस्पताल ले जाया गया, गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लुधियाना के डीएमसी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दुकान मालिक विक्की की मौत हो गई। वहीं, मोगा के एसएसपी के साथ-साथ और भी अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। एसएसपी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लुटेरे कितना सामान ले गए। मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई है और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोगा में ज्वेलर मालिक की गोली मारकर हत्या Beuro report Phagwara express news
Visits:98 Total: 44844