मोगा में ज्वेलर मालिक की गोली मारकर हत्या Beuro report Phagwara express news

पंजाब
Spread the love
Visits:98 Total: 44844

मोगा के राम गंज मंडी में एक ज्वेलर की दुकान पर दिनदहाड़े लुटेरों ने दुकान के मालिक पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। दुकान के मालिक विक्की अपनी दुकान पर बैठा था करीब 1.30 बजे पांच लोग आए, जिनमें से तीन शोरूम के अंदर दाखिल होकर सामान दिखाने को कहने लगे।
कुछ देर बाद बाहर खड़े 2 लोग भी अंदर आ गए और बैठ गए और स्टाफ को सामान दिखाने को कहा। अचानक गन निकालकर सामान लूटने लगे तो तो दुकान के मालिक ने रोकने की कोशिश की। लुटेरों ने उस पर गोली चला दी और सामान लेकर फरार हो गए।गोली लगने पर दुकान के मालिक को मोगा सिविल अस्पताल ले जाया गया, गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लुधियाना के डीएमसी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दुकान मालिक विक्की की मौत हो गई। वहीं, मोगा के एसएसपी के साथ-साथ और भी अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। एसएसपी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लुटेरे कितना सामान ले गए। मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई है और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *