श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा 15 को
फगवाड़ा….
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में फगवाड़ा में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन 15 अप्रैल को बड़ी श्रद्धा पूर्वक किया जा रहा है। इस संबंध में विश्व हिंदू संघ के जिलाध्यक्ष रमन नेहरा ने सभी श्रद्धालुओं से इस शोभायात्रा का हिस्सा बनने के लिए अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने फगवाड़ा निवासियों से शोभायात्रा के मार्ग पर स्वागती गेट बनाने, झंडे लगाने तथा शोभा यात्रा का फूलों की वर्षा करके स्वागत करने की अपील की। उन्होंने शोभायात्रा के मार्ग में स्थित दुकानदारों व अन्य धार्मिक संगठनों से यात्रा मार्ग में लंगर लगाने व प्रसाद वितरण करने तथा जगह
जगह पानी की छबील लगाने की अपील की ताकि शोभायात्रा में शामिल लोगों को यात्रा के दौरान गर्मी से राहत मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से भी बाजारों व सड़कों पर गंदगी ना डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु सफाई व स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कोई भी व्यक्ति शोभायात्रा में नशा करके ना आए।