फगवाड़ा मे सिलिंडर फटने से 27वर्ष के नौजवान की मौत… फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़.. विनोद शर्मा… हरनेक सिंह

पंजाब
Spread the love
Visits:295 Total: 114966

फगवाड़ा मे ज़़ोरदार धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। जिस से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मिली ज़ानकारी के अनुसार फगवाड़ा के अमन नगर ईलाके में एक फैकट्री की तरह बनी हुई है जिसमें बताया ज़ा रहा है कि आग बुझाने वाली नाईट्रोज़न गैस के बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरी ज़ा रही थी, जिस दौरान सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के बाद एक ज़ोरदार धमाका हुआ। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो मामले की अगली जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जतिंदर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे है। उन्हें बताया कि मरने वाले नौज़वान की पहचान बलजीत सिंह के तौर पर हुई है जोकि थोथड़ा रोड का रहने वाला है। थाना मुखी का कहना है कि वो फैकट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच करवाएंगे उसके बाद जो बनती कारवाई है कि जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में वर्करों ने बताया कि फैकट्री के मालिक का नाम साहिल कौड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *