हिंदू धार्मिक त्यौहार कमेटी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर फगवाड़ा में लंगर लगाया गया आशु सापला का हिन्दू समाज के लिए बहुमूल्य योगदान ।।फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा

पंजाब
Spread the love
Visits:303 Total: 181021

फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा।।
हिंदू धार्मिक त्यौहार कमेटी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर फगवाड़ा की और से बलदेव राज शर्मा चेयरमैन की अध्यक्षता में हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को मंदिर प्रांगण में अशोक अरोड़ा रिटायर्ड बैंक मैनेजर फगवाड़ा की तरफ आलू पूरी और हलवे का लंगर लगाया गया जिसमे अशोक अरोड़ा के सभी परिवार मेंबर्स की तरफ से लंगर में सेवा की गई जिसमें भाजपा नेता आशु सांपला ने विशेष तौर पर अपनी हाजरी लगवाई बता देते हैं कि आशु सापला हिंदू समाज के लिए सबसे आगे रहकर हिंदू समाज का साथ दे रहे हैं जो आशु सापला का समाज के लिए बहुमूल्य योगदान है इस अवसर पर कोमी सेवक रामलीला कमेटी के प्रधान इंदरजीत करवल, तरसेम लाल सुमन, कृष्ण बजाज, संजू चहल, दीपक भारद्वाज, रविंदर कुमार नीटा एडवोकेट, लक्ष्मण सुमन,विपन शर्मा, राजेश शर्मा,विक्रम शर्मा, बल्लू वालिया, अवतार पम्मा, चरणजीत पहलवान, अंकुर बेदी, हर्ष भल्ला, निशांत शर्मा एडवोकेट, शमशेर सिंह, मनोज टंडन, राजू कपूर,कैलाश नाथ गुप्ता, हरिंदर बिल्ला, दविंदर सुमन, पारस भारद्वाज, अमन काला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *