भारत ने इंग्लैंड को 100 रनो से हरा कर बरपाया कहर अगला मुकाबला श्रीलंका से मुबई मे….फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़

देश
Spread the love
Visits:416 Total: 44667

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज लखनऊ में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं. इसी के साथ इंग्लैंड का भी सफर इस वर्ल्ड कप से लगभग समाप्त हो गया हैं. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए.टीम इंडिया की तरफ से कप्तान और सलामी बल्लेलबाज रोहित शर्मा ने एक बार शानदार पारी खेलते हुए 87 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 230 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर में महज 129 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *