Visits:714 Total: 44633
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध करने वाले शिव सैनिकों के खिलाफ सिख तालमेल कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है। पीवीआर सिनेमा पहुंचे सिख सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने पीवीआर सिनेमा के प्रबंधकों को कहा कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म का शो रुकना नहीं चाहिए। हम देखेंगे कि कौन माल में आकर फिल्म का शो रुकवाता है। मौके पर पहुंच सिख तालमेल कमेटी के नेता तजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल चड्डा, हरप्रीत सिंह नीटू व अन्य ने कहा कि शिवसेना नेता माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।