रमन नेहरा ने अमृतसर में निर्माणाधीन श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर की नींव में अर्पित किये तीर्थों की रज और जल
* रज व जल की कलश यात्रा में सांसद औजला भी हुए शामिल
फगवाड़ा…. खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी फगवाड़ा के प्रधान रमन नेहरा ने *खत्री सभा और खत्री महिला मण्डल के साथ* अमृतसर में श्री दुग्र्याना कमेटी द्वारा बनाये जा रहे श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर के शिलान्यास तथा नींव में पूजन में देश भर के तीर्थ स्थलों से एकत्रित की गई रज एवं जल को पूर्ण श्रद्धा सहित अर्पित किया। अमृतसर से वापिस फगवाड़ा लौटने पर वार्तालाप में रमन नेहरा ने बताया कि खत्री महासभा के महामंत्री सुनील खन्ना के प्रयास से भारत भर के 86 तीर्थों एवं गुरुघरों से यह रज व जल एकत्रित किया गया। जिसे मन्दिर के गर्भगृह की नींव में अर्पित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले एकत्रित रज व जल को कलशों में रख कर खत्री महासभा के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र अरोड़ा एवं खत्री महिला मण्डल की अध्यक्षा बहन स्वराज ग्रोवर के नेतृत्व में न्यू अमृतसर के द्वार से मन्दिर स्थल तक बैंड बाजे के साथ भजन गाते हुए कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसका भव्य स्वागत अनिल मैनी परिवार की तरफ से किया गया। इस कलश यात्रा में अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला विशेष तौर पर शामिल हुए। कलश यात्रा के समापन पर पंडाल के मंच के आगे रज व जल के कलश उपस्थित श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखे गये। पूजा विधि संपूर्ण होने पर रज व जल को कार्यक्रम के संयोजक दीपक राय मेहरा के नेतृत्व में निर्माणाधीन मन्दिर के गर्भगृह की नींव में अर्पित कर दिया गया। इस दौरान पंजाब भर से खत्री महासभा एवं खत्री महिला मण्डल के सदस्य एवं बहनें उपस्थित थे।

रमन नेहरा ने अमृतसर में निर्माणाधीन श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर की नींव में अर्पित किये तीर्थों की रज और जल * रज व जल की कलश यात्रा में सांसद औजला भी हुए शामिल … Phagwara express news vinod sharma
Visits:102 Total: 44693