सर्व नौजवान सभा ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु किया प्रेरित आत्मरक्षा के लिए महिलाओं में आत्मविश्वास होना बेहद जरूरी : अमनदीप नाहर..phagwara express news vinod Sharma 8528121325

फगवाड़ा
Spread the love
Visits:79 Total: 45080

 

फगवाड़ा 10 मई (विनोद शार्मा) सर्व नौजवान सभा (रजि:) फगवाड़ा की ओर से सभा के अध्यक्ष सुखविंद्रसिंह के नेतृत्व में सोसवा पंजाब के सहयोग से शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर रोड फगवाड़ा में संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं को किसी भी खतरे की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थाना सिटी फगवाड़ा के एसएचओ. अमनदीप नाहर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लडक़ों की तुलना में लड़कियां हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, चाहे वह शैक्षणिक क्षेत्र हो या खेल का मैदान ही क्यों न हो। मौजूदा दौर में माता-पिता भी लड़कियों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में खासकर लड़कियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक होना होगा, क्योंकि उन्हें समाज में विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩा होगा। इस दौरान प्रिंसिपल गुरमीत सिंह पलाही व हुसन लाल जनरल मैनेजर जेसीटी मिल फगवाड़ा ने छात्राओं को सावधान करते हुए कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर हमेशा अपने मोबाइल फोन में सेव करके रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने का प्रयास किया जा सके। उन्होंने ने युवतियों को संभव हो तो मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। सभा के प्रधान सुखविंदर सिंह ने नागरिकों से अपील की कि सभा द्वारा लड़कियों के लिए बनाए जा रहे सेवा सदन के काम में यथा संभव सहयोग दें। सभा द्वारा एसएचओ अमनदीप नाहर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर राकेश कोछड़, साहिबजीत साबी, मनदीप बस्सी, जशन मेहरा, राज कुमार राजा, मैनेजर जगजीत सेठ, रविंदर सिंह राय, डा. विजय कुमार, आर.पी. शर्मा, मैडम पूजा सैनी, मैडम तनु, मैडम सुखजीत कौर, अनूप दुग्गल, पूजा, खुशप्रीत, यासमीन, पूनम शर्मा, आंचल, मनदीप, मनप्रीत कौर, पूजा मेहमी, मोनिका, सुमन, रानी, प्रभजोत, अमन, प्रियंका, गुरप्रीत, अंजलि, भुवनेश, नीलम, परमजीत, नवजोत, नीलू, निशा, अनीशा, मनीषा, राजविंदर, राजवीर, जसप्रीत, सलोनी, रवीना, सुधा, निधि, काजल, माला, कशिश, कार्तिका, गुरलीन, ईशा आदि मौजूद थे।:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *