Visits:159 Total: 114628
आदर्श नगर के अनुराग शर्मा ने शुगर मिल चौक की रेलवे लाइनों पर गाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली लेकिन अनुराग शर्मा ने सुसाईड नोट में मौत का जिम्मेवार किसी को नहीं ठहराया है और रेलवे पुलिस मुताबिक अनुराग शर्मा के परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर किया है रेलवे पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है