आवारा कुत्तों के काटने से अकाल मृत्यु का शिकार हो रही अनमोल जिन्दगियों को बचाया जाये : रमन नेहरा… ਫਗਵਾੜਾ ਐਕਸਪ੍ਰੈਸ ਨਿਊਜ਼ 8528121325

फगवाड़ा
Spread the love
Visits:93 Total: 46509

आवारा कुत्तों के काटने से अकाल मृत्यु का शिकार हो रही अनमोल जिन्दगियों को बचाया जाये : रमन नेहरा
फगवाड़ा…. फगवाड़ा की गलियों और सडक़ों पर सुबह सवेरे और रात के समय आवारा कुत्तों की भरमार को लेकर चिंता प्रकट करते हुए सिटीजन राईटस फोरम के महासचिव एवं गुड मार्निंग क्लब फगवाड़ा के प्रधान रमन नेहरा ने आज यहां वार्तालाप में कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या सिर्फ फगवाड़ा ही नहीं बल्कि पंजाब सहित आज पूरे देश की विकट समस्या बन चुकी है। बहुत सारे लोग कुत्ते के काटने से अकाल मृत्यु का शिकार हो चुके हैं। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम मानवता के लिये खतरा बन चुका है। यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों को आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा नोचने की घटनाएं अक्सर सुनने-पढऩे को मिल जाती हैं। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि वे पशु संरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं लेकिन मनुष्य के जीवन को खतरे में डालकर अगर पशुओं का संरक्षण जायज है तो वह समय दूर नहीं जब भारत में हर जगह इन्सानों से ज्यादा पशु ही नजर आयेंगे। उन्होंने आश्चर्य जताया कि यदि कुत्ता इन्सान को काट ले तो कुत्ते को कोई सजा नहीं मगर यदि अपने बचाव में इन्सान कुत्ते को मार दे वह दंडनीय अपराध भोगने को विवश हो सकता है। रमन नेहरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पुरजोर मांग कर कहा कि सडक़ों पर घूमने वाले खुंखार आवारा कुत्तों के लिये कोई कारगर नीति बनाई जाये ताकि लोग कम से कम लोग अपने स्वास्थ्य के लिहाज से सुबह और शाम के समय सुखद वातावरण में बिना किसी भय के सैर पर जा सकें और माता-पिता अपने घरों के बाहर गलियों में बच्चों को बेखौफ होकर खेलने के लिये छोड़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *