विश्व हिंदू संघ के व्यापार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला रौकी ने लगाया संक्रांति का मासिक भंडारा थाना सतनामपुरा के एसएचओ रमनदीप ने उद्घाटन कर की सेवा …… Phagwara express news vinod sharma..8528121325.

फगवाड़ा
Spread the love
Visits:201 Total: 45074

 

फगवाड़ा ….

विश्व हिंदू संघ के व्यापार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला (रौकी) की तरफ से ज्येष्ठ मंगलवार को लगाया जाने वाला मासिक भंडारा व ठंडे जल की छबील इस मंगलवार भी महाराजा अग्रसेन भवन एवं माता लक्ष्मी देवी के मंदिर, जीटी रोड फगवाड़ा में (होटल आशीष कोंटीनेंटल के नजदीक) लगाई गई। सतनामपुरा थाना प्रभारी रमनदीप ने भंडारे का उद्घाटन किया तथा भंडारा परोसने की सेवा भी की। इस मौके पर विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल, जिला प्रधान रमन नेहरा तथा देहाती प्रधान जतिंदर कौशल बब्बी विशेष तौर पर शामिल हुए तथा मुनीष सिंगला को भंडारे के सफल आयोजन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भूखे को अन्न व प्यासे को जल पिलाने की सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर बच्चों को बिस्कुट व चाकलेट भी बांटे गए तथा आने-जाने वाले राहगीरों को बड़े प्यार से बिठा कर लंगर खिलाया गया तथा ठंडा जल पिलाया गया। भंडारे में मालपुए व खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया। भंडारे में अग्रवाल सभा फगवाड़ा के प्रधान राकेश बांसल, मुख्य सचिव नवल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, विकास धीमान, भुपिंदर चाहल, सोनू, बबलू, तथा भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *