चेयरमैन रमन नेहरा के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कर स्वच्छता अभियान मंच के प्रधान मदन मोहन खट्टर ने दिया तोहफा … Phagwara express news vinod sharma

फगवाड़ा
Spread the love
Visits:119 Total: 45048

फगवाड़ा 1 जुलाई। स्वच्छता अभियान सोसायटी रजिस्टर्ड के अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर के नेतृत्व में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का अयोजन वरिंदर पार्क में चेयरमैन रमन नेहरा के जन्म उत्सव पर किया गया। चेयरमैन रमन नेहरा ने उपस्थिति को संबोधन करते हुए कहा कि हर एक को अपने जन्मदिवस पर वृक्षारोपण करना चाहिए क्योंकि वृक्ष हमें ना केवल ऑक्सीजन देते है बल्कि हमारे जीवन के अंत समय तक हमारा भिन्न रूपों से पालन पोषण करते हुए हमें अनेक सुविधाएं प्रदान करते हैं अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर ने वृक्षारोपण के अवसर पर सदस्यों को शपथ दिलाई कि जो भी सदस्यगन यह पौधे लगाए वे उनका जीवन पर्यंत पालन पोषण करें और इन्हें फलने फूलने दें ताकि आने वाली पीढ़ी इसका सुख ग्रहण कर सकें। नवनियुक्त सदस्य ओम दत्त ने अपना निवास निकट होने के कारण इन पौधों को पालने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वे निरंतर यहां आकर इन पौधों की देखभाल करेंगे और इनको पेड़ बनने तक इनका ख्याल रखेंगे। प्रिंसिपल रजनी गुप्ता एवं सदस्य साहिल सोनी ने वृक्षों के महत्वपूर्ण रोल पर विस्तृत चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हमें अपना वृक्षों के प्रति जो दायित्व है अवश्य निभाना चाहिए हम अपने जीवन में अनेक वृक्षों का सुख ग्रहण करते हैं और उनका लाभ प्राप्त करते हैं इसीलिए हमें अपने जीवन भर में कम से कम 24 पौधे जरूर लगाने चाहिए और उनको पालकर वृक्ष बनाना चाहिए। इस मौके अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर चेयरमैन रमन नेहरा वरिष्ठ सदस्य अमरजीत ढंग प्रिंसिपल रजनी गुप्ता कोषाध्यक्ष दीप्ति ओहरी मैडम पुनीत गुजराल शिव कोड़ा सुशील वर्मा बलवंत बल्लू ओम दत्त यशपाल शर्मा अशोक बग्गा अशोक शर्मा साहिल सोनी हरजोत परमार कृष्ण कुमार राजन चोपड़ा एसआर मदान इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *