फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा।अप्रैल 2023 में पंजाब सरकार द्वारा CM की योगशाला की मुहिम आरंभ की गई, जो निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर हो रही है।
फगवाड़ा में लगभग 1500 से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
Distric coordinator श्री सुरेन्द्र झा जी ने बताया कि फगवाड़ा में लगभग सभी इलाकों में योगशाला सफल रूप से चल रही है। इसके अतिरिक्त कई गांवों में भी इसको भरपूर उत्साह मिल रहा है।
CM की योगशाला में आने वाले सभी लोगों को बहुत लाभ हुआ है। कई प्रकार की बीमारियां जैसे; मधुमेह, बी.पी.सर्वाइकल, कमर दर्द, नसों की समस्या, घुटनों का दर्द तथा पेट की कई प्रकार की बीमारियां आदि रोगों का निवारण हुआ है।
फगवाड़ा में समय – समय पर शिविर तथा कैंपों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग करवाया जाता है।
CM की योगशाला गांव- गांव में पहुंच रही है, तथा इसे लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
CM की योगशाला का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ समाज का निर्माण करके लोगों को सेहत के प्रति जागरूक बनाना है।
जिसके लिए योग का लाभ लेने के लिए टोल फ्री नम्बर 7669400500 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंजाब सरकार का अच्छा कदम।सफलता की ओर बढ़ रही फगवाड़ा की CM की योगशाला। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा
Visits:146 Total: 52451