Visits:74 Total: 113331
फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़।
।जालंधर में इस समय की बढ़ी खबर सामने आ रही है जहां अस्पताल में एक साथ तीन मरीज़ों कीं दर्दनाक मौत हो गई है, मृतकों की मौत का कारण अस्पताल के ट्रामा सेंटर भर्ती तीन मरीज़ों कीं आक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई है। मौत के कारण आक्सीजन प्लांट में अचानक ख़राबी आने का बताया जा रहा है वही बताया जा रहा है कि आक्सीजन प्लांट में पिछले कई दिनों से सीनियर डाकटरो को बताया गया था पर इसको हल्के में लिया गया। मामला जालंधर के सिविल अस्पताल का है जहां तीनों मरीज़ों की ट्रोमा सेंटर में जिनमें एक नशे की ओवरडोज,एक टीवी का मरीज़ ओर तीसरे को सांप ने काटा था। घटना के बाद अस्पताल की लापरवाही सामने आ रही है वहीं मृतकों के परिवार का बुरा हाल है।