फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा ।।
ओल्ड होम होशियारपुर में बुजुर्गों के हालात देख कर हर कोई हैरान हो गया बुजुर्गों द्वारा ओल्ड होम होशियारपुर मैं झाड़ू लगाया जा रहा था और जो कर्मचारी थे वह पंखा चलकर सो रहे थे पंखों पर मिट्टी जमी हुई थी और कमरों में बदबू से वहां पर खड़े होना भी काफी मुश्किल हो रहा था बिजली मौके पर जब चली गई तो कमरों में कुछ बुजुर्गों के लिए गर्मी में पंखे बंद थे घर से आकर भी बुजुर्ग ओल्ड होम होशियापुर में गर्मी में तड़प रहे थे मौके पर जब ह्यूमन राइट्स की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट अनु शर्मा ने इस संबंधी वहां के कर्मचारियों से पूछा तो उनके पास कोई भी जवाब नहीं था 21 बुजुर्ग के पीछे सिर्फ दो ही कर्मचारी उनकी संभाल के लिए काम कर रहे हैं ओल्ड होम होशियारपुर मैं बुजुर्गों के हालात को देखते हुए मैडम अनु शर्मा पंजाब केसरी के मलिक विजय चोपड़ा से मिली और उन्हें इन हालातो के बारे में पूरी जानकारी दी जिस संबंध में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए विजय चोपड़ा ने मैडम अनु को आश्वासन दिया की यह पूरा मामला सीएम पंजाब के सामने रखा जाएगा मैडम अनु ने कहा कि इस संबंध मे सोशल वेलफेयर मिनिस्टर से मिलकर बातचीत की जाएगी और ओल्ड रूम होशियारपुर का सुधार किया जाएगा