फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा।
फगवाड़ा की धरती पर गौ हत्या जैसे पाप से मुक्ति दिलाने के लिए फगवाड़ा के पत्रकार कुछ ऐसा करने को तैयार है जो अब तक सरकार नहीं कर सकी जिसको लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है और फगवाड़ा के लोग भी भी काफी परेशान हो चुके हैं शहर में दुर्घटनाएं हो रही है फगवाड़ा की धरती से पाप मिटाने के लिए गौ संभाल जरूरी है यदि हम अपनी गौ माता को संभाल लेंगे तो क्या गौ हत्यारे कैसे गांय की हत्या करेंगे प्रशासन ने भी साफ कह दिया है की सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों को सड़कों से उठाया जा रहा है यदि हम इन बेसहारा गायों को संभाल लेंगे तो फगवाड़ा में बूचड़खाने बंद होंगे ऐसे गौ हत्या जैसे पाप को समाप्त करने के लिए फगवाड़ा के पत्रकार अब बेसहारा शहर में घूम रही गायों की संभाल के लिए जल्द बैठक करने जा रहे हैं ताकि गाय कूड़े के ढेरों पर गंदगी को अपना चारा न बनाएं इन बेसहारा गायों के लिए पत्रकार चारे का प्रबंध करेंगे और जल्द बैठक कर गायों की संभाल के लिए रणनीति बनाई जाएगी
[ गाय संभालने में प्रशासन और समाज विफल
फगवाड़ा की धरती को करेंगे पत्रकार पापमुक्त
अब बेसहारा घूम रही गौमाता को संभालेंगे फगवाड़ा के पत्रकार जल्द करेंगे बैठक
गाय संभालने में प्रशासन और समाज विफल।। फगवाड़ा की धरती को करेंगे पत्रकार पापमुक्त अब बेसहारा घूम रही गौमाता को संभालेंगे फगवाड़ा के पत्रकार जल्द करेंगे बैठक।। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा
Visits:123 Total: 116191