फगवाड़ा ।।शिव सेना (शिंदे) का एक प्रतिनिधिमण्डल आज वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सूद की अगवाई में एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तूरा से मिला। इस दौरान शिव सेना नेताओं ने एस.एस.पी. कपूरथला को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला पुलिस से मुख्यत: तीन मांगे की गई हैं। जानकारी देते हुए मनीष सूद ने बताया कि आज जो ज्ञापन सौंपा गया है उसमें मांग की गई है कि जिला कपूरथला की सीमाओं के भीतर हो रही गौकशी और गौमांस की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाई जाये। इसके अलावा फगवाड़ा के चाचोकी क्षेत्र में तहकाने के भीतर बरामद हुए गौमांस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कॉल डिटेल के जरिये इनके आकाओं को भी कानून के शिकंजे में लाया जाये और साथ ही फगवाड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में दूसरे प्रदेशों से आकर बसे प्रवासियों की छान-बीन करके रोहंग्यिाओं और बांगलादेशी घुस्पैठियों की धरपकड़ कर वापिस भेजने का प्रबंध किया जाये। उन्होंने कहा कि गौवंश को सनातन हिन्दू और सिख धर्मग्रन्थों में बेहद सम्मान दिया गया है। हिन्दू समाज के लिये गऊ माता के समान पूजनीय है। लेकिन फगवाड़ा सहित जिला कपूरथला में कई जगहों पर गौकशी और गौमांस की तस्करी की बातें सामने आ रही हैं। फगवाड़ा में भारी मात्रा में गौमांस बरादम भी हुआ है और इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। अत: वे पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि हिन्दू आस्था पर हो रहे कुठाराघात को सख्ती से रोका जाये। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर गौमांस का व्यापार किसी बड़े सफेदपोश की शह के बिना कदापि संभव नहीं है। देश भर में गौकशी और गौमांस की तस्करी के कई मामलों में बांगलादेशी घुसपैठियों और रोहंगियाओं के तार जुड़े पाये गये हैं, बल्कि फगवाड़ा में पकड़े गये आरोपियों में भी एक रोहंग्यिा का नाम बताया जा रहा है। पंजाब जैसे सीमांत प्रांत में बांग्लादेशी और रोहंग्यिा घुसपैठियों की मौजूदगी सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत गंभीर मामला है इस अवसर पर जिला प्रधान मुकेश कश्यप, जिला उप प्रधान गौरव अरोड़ा, जिला उप प्रधान नवी सिंह, फगवाड़ा इंचार्ज रिशी, महासचिव परवीन कुमार आदि उपस्थित थे।

शिव सेना (शिंदे) ने एस.एस.पी. कपूरथला को सौंपा ज्ञापन बड़े पैमाने पर गौमांस का व्यापार किसी सफेदपोश की शह के बिना संभव नहीं : मनीष सूद
Visits:292 Total: 130824