विश्व हिंदू संघ के व्यापार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला रौकी ने लगाया ज्येष्ठ मंगलवार का मासिक भंडारा एडवोकेट एसके अग्रवाल ने किया भंडारे का शुभारम्भ तथा की भंडारा वितरण की सेवा… विनोद शर्मा

पंजाब
Spread the love
Visits:443 Total: 146243

फगवाड़ा
विश्व हिंदू संघ के व्यापार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला (रौकी) की तरफ से ज्येष्ठ मंगलवार को लगाया जाने वाला मासिक भंडारा इस मंगलवार भी महाराजा अग्रसेन भवन एवं माता लक्ष्मी देवी के मंदिर, जीटी रोड फगवाड़ा में (होटल आशीष कोंटीनेंटल के नजदीक) लगाया गया। एडवोकेट एसके अग्रवाल ने भंडारे का उद्घाटन किया तथा भंडारा परोसने की सेवा भी की। इस मौके पर अग्रवाल सभा फगवाड़ा के सरपरस्त प्रो. पीके बांसल, प्रधान राकेश बांसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता, राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल, जिला प्रधान रमन नेहरा तथा देहाती प्रधान जतिंदर कौशल बब्बी विशेष तौर पर शामिल हुए तथा मुनीष सिंगला को भंडारे के सफल आयोजन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भूखे को अन्न खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर आने-जाने वाले राहगीरों को बड़े प्यार से बैठा कर लंगर खिलाया गया। दशहरे की सभी को बधाई देते हुए भंडारे में शाही टुकड़ा भी वितरित किया गया। भंडारे में हरविंद्र, सोनू, बबलू तथा भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *