फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा।।
हिंदू धार्मिक त्यौहार कमेटी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर फगवाड़ा की और से बलदेव राज शर्मा चेयरमैन की अध्यक्षता में हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी मंदिर प्रांगण में जसविंदर सिंह और जसबीर सिंह की तरफ से पूरी छोले का लंगर लगाया गया ,जिसमें आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज हरनूर सिंह हरजी मान ने विशेष तौर पर शिरकत की और मंदिर में माथा टेका और उनके साथ डिप्टी मेयर विक्की सूद, हरमेश पाठक, विंदर सिंह, गुरदीप सिंह दीपा,रवि सिद्धू एम सी, मितुल सुधीर, संजय शुक्ला, रविन्द्र सिंह, राजा प्रभाकर आदि ने हनुमान गढ़ी मंदिर में नत्मस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर कोमी सेवक रामलीला कमेटी के प्रधान इंदरजीत करवल, तरसेम लाल सुमन, कृष्ण बजाज, राजेश पलटा, रमेेश सचदेवा, दीपक भारद्वाज, लक्ष्मण सुमन, रवींद्र कुमार नीटा एडवोकेट, राजेश शर्मा, विक्रम शर्मा,राजू कपूर, दविंदर सुमन, शमशेर सिंह, अवतार पम्मा, हरिंदर बिल्ला, कैलाश नाथ गुप्ता, निशांत शर्मा, पारस भारद्वाज,महंत भूपिंदर शर्मा सोनू, अमन काला, सोनू लंबर, सौरव आनंद, हिमांशु आदि उपस्थित थे। प्रधान इंदरजीत करवल ने बताया कि अगर कोई भी श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में लंगर लगाना चाहता है तो वो कमेटी मेंबरान से संपर्क कर सकता है, लंगर वाले व्यक्ति को कमेटी की तरफ से पूरा मान सम्मान दिया जाएगा, दानी सज्जन दान देकर रसीद जरूर प्राप्त करें
आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज हरजी मांनं ने हनुमानगढ़ी मंदिर में माथा टेका।। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा 8528 121325
Visits:76 Total: 96953