Visits:248 Total: 96692
फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा
जिला प्रधान दीपक शास्त्री की अध्यक्षता में मनाया गया योग दिवस,उनके साथ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार कैशियर राजेंद्र कुमार, जनरल सेक्रेटरी, राजेंद्र शर्मा भी शामिल थे सर्व शक्ति सेवा के सदस्यों ने रिंग बेस्ट क्लब के कोच प्रिंस स्कूल का धन्यवाद किया कि उनके द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है और नशो से दूर रखा जा रहा हैसर्व शक्ति सेना ने बच्चों को दूध केले बांट कर उन को उत्साह बढ़ाया सुरिंदर कुमार, राजिंदर जी ने कहा कि जनता को भी बच्चों को खेलो म समर्थन देना चाहिए,जिला अध्यक्ष दीपक शास्त्री ने कहा कि सर्व शक्ति सेना पहले भी नशे के विरुद्ध रैली चुके है आगे भी ये सभी काम करते रहेंगे सभी जनता को योग के साथ जुड़ना चाहिए