फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा।।
सी एम की योगशाला द्वारा स्कूल ऑफ एमिनेंस पुराना डाक खाना रोड फगवाड़ा में ग्यारहवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े स्तर पर मनाया गया
।
इस मौके पर शहर के एस डी एम जशन जीत जी, मेयर राम पाल उप्पल जी तथा आम आदमी पार्टी के स्पोक्समैन हरजी मान द्वारा शिरकत की गई।
हरजी मान ने अपने भाषण में योग के महत्व को बताते हुए सभी लोगों योग को अपनाने की प्रेरणा दी।
रामपाल उप्पल जी ने भी सबका तह दिल से धन्यवाद किया तथा योग क्लास को join किया।
सी एम की योगशाला की ट्रेनर सुनीता मदान के द्वारा members को बड़े ही अच्छे ढंग से योग करवाया गया।
इन्होंने योग द्वारा कई प्रकार की बीमारियां ठीक करने के ढंग भी बताए।
इसके अतिरिक्त सिविल हस्पताल के डॉ. जगजीत जी द्वारा शरीर के आंतरिक अंगों तथा उनके कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की, और योग के महत्व को बताया।
सभी के द्वारा सी एम की योगशाला के इस प्रयास की सराहना की गई।
मैडम सुनीता मदान ने लोगों को योगशाला में आने के लिए प्रेरित भी किया।
इसके अतिरिक्त सभी members को refreshment भी दी गई।
बच्चों का उत्साह तो देखते ही बनता था।
सी एम की योगशाला के trainers के द्वारा भी योग का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया।
इनमें मुख्य रूप से सुपरवाइजर किरन बाला,बेअंत कौर, मनीष शर्मा, रागिनी, खुशबू तथा कपिल शर्मा के द्वारा बहुत अच्छी भूमिका निभाई गई।
सभी trainers का उत्साह तथा योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिया एस डी एम ने सबका बहुत धन्यवाद किया।