फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा।।
हर कोई चाहता है कि वह समाज सेवा करें और ऐसे गरीबों की सहायता करें जो असल में जरूरतमंद हो ऐसा ही एक सपना लेकर पंजाब केसरी के मालिक विजय चोपड़ा के पासह्यूमन राइट्स की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट और हाईकोर्ट की एडवोकेट मैडम अनू जालंधर पहुंची उन्होंने समाज सेवा से संबंधित विजय चोपड़ा से बातचीत की कैसे समाज सेवा में आगे कदम बढ़ाना है और समाज में किस-किस टाइप के लोगों की की मदद करने में आगे आना है। जिस सबंध् में मैडम अनु ने फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया की विजय चोपड़ा से मिलकर उनको बहुत खुशी हुई और बढ़ती उमर में भी उनके बीच समाज सेवा की भावना देखने को मिली है और उन्होंने मुझे समाज सेवा में हर समय आगे रहने को प्रेरित किया है और मन को बहुत खुशी मिली है उन्होंने कहा कि वह जल्दी एक सामाजिक संस्था शुरू करने जा रही है जो गरीबों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहेगी

ह्यूमन राइट्स की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मैडमअनु ने की पंजाब केसरी के मालिक विजय चोपड़ा से मुलाकात समाज सेवा के कार्य हेतु हुई बातचीत।।फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा
Visits:113 Total: 96590