पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें : रमन नेहरा।। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा

पंजाब
Spread the love
Visits:533 Total: 231563

खत्री महासभा पंजाब के महासचिव, भाजपा एनजीओ सैल पंजाब के कार्यकारी सदस्य, ह्यूमन राईटस कोंसिल इंडिया (एंटी करप्शन सेल) के प्रदेश अध्यक्ष, विश्व हिंदू संघ के जिला कपूरथला अध्यक्ष तथा खत्री अरोड़ा वैलफेयर बोर्ड पंजाब सरकार के पूर्व सदस्य एवं फगवाड़ा के प्रसिद्ध समाज सेवक रमन नेहरा इन दिनों कनाडा व यूएसए के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने कनाडा और यूएसए के कई इलाकों का दौरा किया। इस समय कनाडा से उन्होंने फगवाड़ा निवासियों के नाम जारी किए गए संदेश में बताया कि यहां का वातावरण बहुत सुहावना है। चारों तरफ हरियाली है। किसी समय फगवाड़ा में भी इसी तरह की हरियाली देखने के लिए मिलती थी। लेकिन अब वह हरियाली गायब हो गई है। जिसका कारण अंधाधुंध पेड़ों की कटाई है। ऊपर से प्लास्टिक का कचरा हमारे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग प्लास्टिक के इस्तेमाल को छोड़ कर कपड़े या जूट के बने थैलों का इस्तेमाल करें ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना होगा, तभी हम अपनी धरती माता की रक्षा कर पाएंगे । इस संदेश में उन्होंने फगवाड़ा की एडीसी कम नगर निगम कमिश्नर डा. अक्षिता गुप्ता द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की तथा कहा कि अगले महीने वह फगवाड़ा वापिस आ कर डा. अक्षिता गुप्ता को अपनी संस्थाओं की ओर से सम्मानित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *