शिव सेना अखंड भारत ने 10वें स्थापना दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर, किया पहलगाम के शहीदों को समर्पित

फगवाड़ा
Spread the love
Visits:16 Total: 44815

फगवाड़ा

शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ की ओर से पहलगाम के शहीदों को समर्पित शिव सेना अखंड भारत के 10वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय हरगोबिंद नगर स्थित ब्लड बैंक में किया गया। ब्लड बैंक के गुरमीत पलाही की देखरेख में तथा शिव सेना अखंड भारत के पंजाब इंचार्ज सतपाल रल्ल की अध्यक्षता में लगाए गए इस शिविर में शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज चावला विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश के हिंदुओं को झकझोर कर रख दिया है। हम शिव सेना अखंड भारत के 10वें स्थापना दिवस पर लगाए गए इस रक्तदान शिविर को उन शहीदों के नाम समर्पित करते हैं जो पहलगाम में आतंकियों के वहशीपन का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना भारत के लोग कभी भी भूल नहीं पाएंगे। इस मौके पर 11 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज चावला ने शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा दिया गया खून किसी मरीज की जान बचाने के काम आता है। उन्होंने कहा कि शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ के सदस्यों ने यह रक्तदान शिविर पहलगाम के शहीदों को समर्पित कर बता दिया है कि खून दान करने वाले खून बहाने वालों से ज्यादा महान होते हैं। उन्होंने कहा कि यही उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है कि शिव सैनिकों द्वारा दिया गया खून किसी बीमार मरीज या घायल मरीज की जान बचाने के काम आएगा। अपने संबोधन में विश्व हिंदू संघ के देहाती प्रधान जतिंदर कौशल बब्बी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पहलगाम में मौत का तांडव मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का प्रत्येक सदस्य देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता, पंजाब इंचार्ज सतपाल रल्ल, देहाती प्रधान जतिंदर कौशल बब्बी, पंकज चावला व गुरमीत पलाही के अलावा विजय फोरमैन, गौरी शंकर, राजिंदर वर्मा, राज करण, राजू कुमार, मधु कुमार, गौरव मल्होत्रा, जसपाल सिंह, कुलविंदर कुमार, सतवीर सिंह, अवतार सिंह साबी, सोनू भारद्वाज, सुमित कौशल, राजा साहनी, निर्मल सिंह व अनिल गोयल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *