पहलगाम में हिंदुओं के कतलेआम के विरोध में आज कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च में एक बात तो देखने को मिली है की शायद शहर के बाजारों के दुकानदार कैंडल मार्च को देखना तो दूर दुकानों से बाहर तक नहीं निकले पूरे देश में इस कतलेआम के बाद रोश फैल चुका है शायद फगवाड़ा के दुकानदारों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा इस घटना का सबसे गहरा दुख इंडस्ट्रियलिस्ट अशोक सेठी के हृदय में देखने को मिला है मार्च खत्म होने के बाद अशोक सेठी ने अपना दुख जनता के सामने प्रकट कर दिया और कहा इन दुकानदारों को सिर्फ पैसा कमाने की चाहत है और उन्हें इस कतलेआम का शायद दुख नहीं है जब फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ ने एक व्यक्ति से बात की तो उसे व्यक्ति ने कहा यह तो रोज का काम है मैंने कल फ्रिज लेने जाना है दुकानदार बोल रहा है आगे से तो मेरा शटर बंद होगा पीछे से दुकान खोल कर रखूंगा तुम अपना फ्रिज ले जाना छोड़ो फगवाड़ा बंद का चक्कर शहर में फगवाड़ा बंद रखने की अपील तो हो रही हैं लेकिन दुकानदार किसी न किसी ढंग से अपना बिजनेस जरूर चलाएगा

कैंडल मार्च के बाद इंडस्ट्रियलिस्ट अशोक सेठी ने क्यों ऊगल डाला वाजारों के दुकानदारों के प्रति गुस्सा। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़
Visits:250 Total: 46328