भारत में शांति के लिये पाकिस्तान का वजूद खत्म करना समय की मांग : बिल्ला * पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय

पंजाब
Spread the love
Visits:11 Total: 44202

* ⁠गोराया शिव सैना अखंड भारत प्रदेश उपाध्यक्ष हरजिंदर बिल्ला व पंजाब यूथ चायरमैन गुरदीप बिट्टू ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि कश्मीर में पर्यटकों को हिन्दू होने की वजह से मार देना आतंकियों की धर्मांधता की अति है। महिलाओं और बच्चों के सामने उनके परिवार के पुरुषों की हत्या 1990 की याद दिलाने वाली है जब इसी तरह कश्मीरी पंडितों को पलायन के लिये मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कि 35 साल बाद भी कश्मीर में हिन्दू सुरक्षित नहीं है। जिसकी वजह पाकिस्तान है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान का अस्तित्व इस दुनिया से मिटाया जाये। वरना भारत में हिन्दू इसी तरह बेमौत मरता रहेगा। गुरदीप बिट्टू ने तल्ख लहजे में कहा कि यह घिनौनी घटना दिल को झंझोडऩे वाली है। इसकी सजा पाकिस्तान को हर हाल में दी जानी चाहिये। क्योंकि पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी देश है। जब तक पाकिस्तान का वजूद रहेगा तब तक भारत में शांति नहीं हो सकती। पाकिस्तान ने केवल मानवता के लिये खतरा है बल्कि भारत की तरक्की में सबसे बड़ी रुकावट भी है। पाक हुकमरानों की इन्हीं हरकतों ने वहां की जनता को भुखमरी की कागार पर ला खड़ा किया है लेकिन तब भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अब यही समय है कि पाकिस्तान के विरुद्ध अंतिम कार्रवाई को अंजाम दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *