फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़। विनोद शर्मा।। फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 5 घंटे बिजली गुल रहने के मामले में बिजली बोर्ड के जे ई बूटा राम ने फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहां है की सिविल अस्पताल से उन्हें 12:45 मिनट पर बिजली संबंधित शिकायत मिली कि उनका एक फेस नहीं चल रहा है जब उन्होंने वहां जाकर लाइन का निरीक्षण किया तो बिजली का जपर जला हुआ पाया और 1:35 पर लाइन बंद की गई और बिजली की लाइन ठीक कर 1:45 पर लाइन को चला दिया गया उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड की तरफ से सिर्फ 10 मिनट बिजली बंद रही सिविल अस्पताल की अंदर की वायरिंग में खराबी थी
बता दें कि स्टाफ ने अंदर की वायरिंग को सीरियस ना लेते हुए कोई भी प्राइवेट मैकेनिक नहीं बुलाया जब मीडिया ने एसएमओ परविंदर कौर से बातचीत की की 5 घंटे से सिविल अस्पताल के नवजात शिशु वार्ड। मैं बिजली न होने के कारण परेशानी है बाद में एक बिजली मैकेनिक आया जिसने अंदर से वायरिंग ठीक कर दी शाम को बिजली चला दी गई यदि प्राइवेट मैकेनिक को पहले ही बुला लिया होता शायद नवजात शिशु वार्ड में मरीज परेशान ना होते
सिविल अस्पताल में 5 घंटे गुल थी बिजली बिना बिजली तड़प रहे थे मरीज ।। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ को बिजली बोर्ड के जे ई बूटा राम ने क्या दिया स्पष्टीकरण सिविल हॉस्पिटल में अंदर की वायरिंग में थी खराबी जेई। बुटाराम
Visits:34 Total: 47220