गौशाला रोड शॉपकीपर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सर. मोहन सिंह गांधी प्रधान के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी नगर निगम फगवाड़ा एस.एल. गुप्ता से मिला

फगवाड़ा
Spread the love
Visits:125 Total: 144713

फगवाड़ा 2 जून (कुलदीप सिंह नूर) गौशाला रोड शॉपकीपर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सरदार मोहन सिंह गांधी प्रधान के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी नगर निगम फगवाड़ा एस एल गुप्ता से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम फगवाड़ा के अधिकारी गुप्ता से आग्रह किया कि बरसात से पहले नेहरी विभाग को कह कर होशियारपुर रोड के बड़े नाले की सफाई कराई जावे और क्षेत्र के नालों को अच्छी तरह से साफ किया जाए ताकि बरसात का पानी ना रुके और दुकानदारों का नुकसान ना हो सके। इस मौके गौशाला रोड शॉपकीपर एसोसिएशन के महासचिव मदन मोहन कट्टर कोषाध्यक्ष अवतार सिंह छाबड़ा विजय कोचर राजेश अरोड़ा हर्ष कुमार भोला गेरा इत्यादि उपस्थित थे। निगम अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि नगर निगम फगवाड़ा ने ₹641000 का टेंडर नालों की सफाई हेतु टेंडर लगा दिया है जल्दी ही ठेकेदार को काम दे दिया जाएगा और वे निजी दिलचस्पी लेते हुए नहरी विभाग से कहकर के होशियारपुर रोड नाली की भी सफाई प्राथमिकता के आधार पर कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *