पर्यावरण मेले के दौरान कार्पोरेशन द्वारा स्टाल लगा कर स्वच्छता के प्रति किया जागरुक * कचरे से बनी खाद घरों में पेड़ पौधों के लिये उपयोगी : रमन नेहरा… फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़… विनोद शर्मा

पंजाब
Spread the love
Visits:118 Total: 45082

फगवाड़ा…. फगवाड़ा इन्वायरमैंट एसोसिएशन की तरफ से पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस आडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय पर्यावरण मेले के दौरान एडीसी अमित कुमार पंचाल के निर्देशानुसार नगर निगम फगवाड़ा द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिये स्टाल लगाया गया। इस दौरान स्वच्छता अभियान सोसायटी रजि. फगवाड़ा के चेयरमैन रमन नेहरा विशेष तौर पर पहुंचे और कार्पोरेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कचरे का सदुपयोग करके जहां स्वच्छता को बरकरार रखा जा सकता है वहीं कचरे से कई लाभ लिये जा सकते हैं। उन्होंने कार्पोरेशन द्वारा गीले कचरे से तैयार की गई खाद पर्यावरण मेले में पहुंचे स्थानीय विधायक बलिवन्द्र सिंह धालीवाल को भी सौंपी और कहा कि यह खाद घरों में बने बगीचों में पेड़ पौधों के लिये बहुत ही उपयोगी है। नगर निगम की आई.ई.सी. एवं सी.बी. एक्सपर्ट श्रीमति पूजा ने बताया कि स्टाल पर जहां सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को प्रदर्शित किया गया है वहीं तीन तरह के डस्टबिन लगा कर लोगों को गीला, सूखा और खतरनाक कचरा अलग-अलग एकत्रित करने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने गीले कचरे से घर में ही खाद तैयार करने का तरीका बताया और कहा कि खतरनाक जहरीला कचरा इसलिए अलग से एकत्रित करना जरूरी है क्योंकि यह कचरा दूसरे कचरे में मिलकर डंप पर भोजन की तलाश में घूमने वाले पशुओं के लिये जानलेवा बन सकता है। विधायक धालीवाल ने भी कार्पोरेशन के इस प्रयास को सराहनीय बताया। इस अवसर पर सी.एफ सुनीता शर्मा एवं आशा रानी के अलावा पूर्व पार्षद तरनजीत सिंह बंटी वालिया, समाज सेविका वंदना शर्मा, राममूर्ति आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *