फगवाड़ा में प्रेम कौर चाना ने वार्ड के लोगों से की अपील पार्षद बनने के बाद पहल के आधार पर किए जाएंगे वार्ड के काम बिना सरकारी सहायता के खुद खर्च करके करेगी वार्ड के हर काम….. फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा 8528121325

पंजाब
Spread the love
Visits:102 Total: 44618

फगवाड़ा में प्रशासन बार-बार कहने पर भी कोई काम नहीं करता वार्ड नंबर 37 में प्रेम कौर चाना का दावा है जितने भी उन्होंने विकास कार्य करवाए हैं वह सभी कार्य सरकारी सहायता के बिना अपने खर्चे पर किए हैं उन्होंने कहा कि टूटे सीवरेज के ढक्कन लगाने के अलावा वार्ड मैं पूरे शमशान घाट की सफाई करवाई गई है उन्होंने कहा कि वार्ड मे सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया जबकि वह खुद खर्चा कर वार्ड के कार्य करवा रही है मोहल्ले में लाइटों को भी सही करवाया गया है और जल्दी रेलवे लाइनों के आसपास कार्य शुरू किया जाएगा प्रेम कौर चाना ने कहा कि लोगों को वार्ड मे कोई भी घबराने की जरूरत नहीं है पार्षद बनने के बाद लोगों का काम यदि सरकार नहीं करेगी तो वह अपने खर्चे पर लोगों के सभी कार्य करेगी और उन्हें वार्ड की समस्या हेतु हर कोई संपर्क कर सकता हैउन्होंने कहा कि वार्ड के हर कार्य उनके द्वारा पहल के आधार पर किए जाएंगे उन्होंने लोगों से अपील की है कि वार्ड नंबर 37 के विकास के लिए लोगों उन्हें चुने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *