नव नियुक्त एडीसी अमित पंचाल से मिला आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम जिला कपूरथला का शिष्टमंडल * डेंगू जागरुकता मुहिम में देंगे हर संभव सहयोग : रमन नेहरा

पंजाब
Spread the love
Visits:119 Total: 44578

फगवाड़ा…. ऑल इंडिया एंटी करप्शन फोरम का शिष्टमण्डल जिला प्रधान चन्द्रशेखर खुल्लर तथा जिला महासचिव रमन नेहरा के नेतृत्व में शहर के नवनियुक्त एडीसी कम निगम कमिशनर अमित कुमार पंचाल से मिला। इस दौरान फोरम के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट करके उनकी नियुक्ति का स्वागत करने के पश्चात फगवाड़ा के लोगों की प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाया। खुल्लर तथा नेहरा ने निगम कमिशनर को बताया कि फगवाड़ा में कोरोड़ों रुपए की लागत से बंगा रोड पर बनाई गई मल्टी स्टोरी पार्किंग तथा रैस्ट हाऊस के नजदीक बनाये गए ऑडिटोरियम कार्पोरेशन की अन्देखी की वजह से खण्डहर हो रहे हैं। पार्किंग को ठेके पर देकर तथा आडिटोरियम को धार्मिक तथा समाजिक संस्थाओं को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भाड़े पर देकर अच्छी आमदनी हो सकती है जिसे शहर के विकास पर खर्च किया जा सकता है। इसके अलावा शहर की घनी आबादी में लगे कचरे के डंपों, खराब स्ट्रीट लाईटों, बाजारों में अवैध अतिक्रमण तथा बरसाती पानी की निकासी से संबंधित अनेक समस्याओं के अलावा खास तौर से सच्चरां मोहल्ले की खस्ताहाल सडक़ की समस्या से अवगत करवाते हुए उचित समाधान करवाने की मांग की। उन्होंने शहर में फैली डेंगू की महामारी को लेकर जनता में जागरुकता लाने की मुहिम में हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया। ए.डी.सी. पंचाल ने कहा कि शहर का समुचित विकास करवाना और शहर को सुन्दर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। रमन नेहरा ने विश्वास जताया कि अमित कुमार पंचाल के नेतृत्व में फगवाड़ा शहर विकास के रास्ते पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा को असुविधा रहित तथा सुन्दर शहर बनाने में ऑल इंडिया एंटी करप्शन फोरम की तरफ से नगर निगम का हर संभव सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीपी सिंह अरोड़ा, चेयरमैन धनपाल सिंह गांधी, उप प्रधान सरबजीत जगदेव, धीरज कुमार पी.आर.ओ. आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *