Visits:125 Total: 48436
- मोहल्ला थानेदारा में लोगों का गलियों से निकलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि गलियों में सीवरेज का गंदा पानी फैला हुआ है इस फैले हुए पानी की तरफ वार्ड के पार्षद और नेताओं का ध्यान क्यों नहीं है बोट लेने के लिए तो दौड़े चले आते हैं लेकिन लोग जो नरक की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं उस तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है लोग धीमी जुबान में बताते हैं की सभी नेताओं को इस समस्या के बारे में बताया है लेकिन ना तो नगर निगम प्रशासन ध्यान देता है और ना ही कोई नेता गंदा पानी इतना फैला हुआ है कि मोहल्ले से निकलते समय गंदे पानी से लोगों के पैर खराब हो रहे हैं और इतनी गंदी बदबू आ रही है किसी भी समय डेंगू फैल सकता है डेंगू फैलने के बाद दवाइयां का छिड़काव करने और अपनी फोटो लगवाने के लिए नेता दौड़े चले आएंगे और बड़े-बड़े बादे करेंगे अभी आप की समस्या का हल करवा देते हैं लोगों को बीमार करके समस्याओं का हल करना कोई अच्छी बात नहीं है डेंगू फैलने से पहले गंदगी को साफ करने से ही लोगों की जान बचाई जा सकती है और गरीब लोगों के अस्पतालों के मोटे खर्चों से अब
i कुंभकरनी नींद से सोए हुए प्रशासन और नेताओं को जगाने की जरूरत है