Visits:92 Total: 45034
फगवाड़ा…
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में आयोजित की जाने वाली शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए फगवाड़ा दाना मंडी प्रधान शिव रंजन दुग्गल, सचिव कमल, चेयरमैन मुकेश मैनी, जतिन वोहरा, नरेश भारद्वाज तथा गिरीश ट्रेडिंग कंपनी का विशेष सहयोग रहेगा। यह जानकारी देते विश्व हिंदू संघ के जिला कपूरथला अध्यक्ष रमन नेहरा ने बताया मंडी कमेटी की ओर से मौनी बाबा मंदिर के बाहर पंडाल लगा दिया गया है तथा स्टेज, कुर्सियों व साउंड का भी इंतजाम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंडी कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी लगाया जाएगा। इस मौके पर शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता, फगवाड़ा दाना मंडी प्रधान शिव रंजन दुग्गल तथा जतिन वोहरा भी मौजूद थ