शहीद भगत सिंह वैलफेयर सोसायटी ने गुरु हरिकृष्ण नगर फगवाड़ा में लगाया फ्री मैडिकल कैंप * पूर्व पार्षद दविन्द्र सपरा ने किया कैंप का उद्घाटन * जरूरतमंदों को मिला फ्री चैकअप, दवा और टैस्ट का लाभ….phagwara express news Vinod sharma

पंजाब
Spread the love
Visits:166 Total: 44676

फगवाड़ा 13 अगस्त ( ) शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) फगवाड़ा की तरफ से संस्था के चेयरमैन राजीव चहल व प्रधान शिव शर्मा की देखरेख में नि:शुल्क मैडीकल कैंप का आयोजन सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर गुरू हरिकृष्ण नगर फगवाड़ा में किया गया। कैंप के दौरान डा. हरीश काजल (एमबीबीएस) एवं डा. निखिल खोसला (बीएमडीएस) ने मरीजों का चैकअप करके जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार दवाएं भेंट की। इस दौरान अलर्ट डायगनॉस्टिक सेंटर की टीम द्वारा विभिन्न बिमारियों के टैस्ट बिल्कुल फ्री किये गए। कैंप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व वार्ड पार्षद दविन्द्र सपरा ने किया। उन्होंने सोसायटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं जरूरतमं रोगियों के लिये बहुत ही लाभदायक बनती हैं। इस तरह के कैंप रोगियों को उनके घरों के आस-पास ही चैकअप व टैस्ट की सुविधा देते हैं अत: सभी संस्थाओं को ऐसे प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए। डा. काजल व डा. खोसला ने फगवाड़ा में बढ़ते डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और आई-फ्लू के केसों के चलते दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली विशेष सावधानियों से अवगत करवाया। सोसायटी की तरफ से मैडिकल टीम को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संजू चहल, हितेन्द्र राणा गिन्नी, राहुल शैरी, जसविंद्र साबा, अमन सैनी, मनी भारदवाज, आशू पुरी, हनी भीम, दीपू, बोबी नैयर, जीवन, वरुण नांगला, शामा, विपन शर्मा, राजेश पलटा, विवेक शर्मा, मधु सूदन, शिवी बत्ता, समाज सेवक रमन नेहरा, रजनीश सोनी, मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *