फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा।।
हिंदू धार्मिक त्यौहार कमेटी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर फगवाड़ा की और से बलदेव राज शर्मा चेयरमैन की अध्यक्षता में हर मंगलवार की तरह सावन महीने के इस मंगलवार को मंदिर प्रांगण में वी एन कंप्यूटर बंगा रोड फगवाड़ा की तरफ आलू पूरी और माल पूरे, खीर का लंगर लगाया गया जिसमे अमर सिंह, विपन मल्होत्रा, नीरज मल्होत्रा, कमल मल्होत्रा ने लंगर में सेवा की और सोनिया महंत डेरा भगत पुरा ने विशेष तौर पर अपनी हाजरी लगवाई इस अवसर पर कोमी सेवक रामलीला कमेटी के प्रधान इंदरजीत करवल, तरसेम लाल सुमन, कृष्ण बजाज, संजू चहल, राजेश पलटा, दीपक भारद्वाज, रवींद्र कुमार नीटा एडवोकेट, लक्ष्मण सुमन,विपन शर्मा, राजेश शर्मा, विक्रम शर्मा,अवतार पम्मा, चरणजीत पहलवान, अंकुर बेदी, हर्ष भल्ला, निशांत शर्मा एडवोकेट, शमशेर सिंह, राजू कपूर,कैलाश नाथ गुप्ता, हरिंदर बिल्ला, दविंदर सुमन, पारस भारद्वाज, अमन काला आदि उपस्थित थे।

हिंदू धार्मिक त्यौहार कमेटी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर फगवाड़ा की और से बलदेव राज शर्मा चेयरमैन की अध्यक्षता में बी एन कंप्यूटर के अमर सिंह ने लगाया मंदिर में लंगर।। विनोद शर्मा की रिपोर्ट
Visits:36 Total: 120243