-
फगवाड़ा आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम जिला कपूरथला ने हरियाणा के नूंह सहित कुछ इलाकों में बनी अराजकता की स्थिति को चिंतनीय बताया है। आज यहां वार्तालाप में फोरम के जिला प्रधान चन्द्रशेखर खुल्लर एवं जिला महासचिव रमन नेहरा ने हरियाणा में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले सभी अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वहां की खट्टर सरकार का संवेदनशील माहौल के बावजूद स्थिति को बिगडऩे से न रोक पाना कई सवाल खड़े करता है। सनातन समाज की शोभा यात्रा पर पथराव के अलावा सरकारी और निजी संपति को नुक्सान पहुंचाने, लूटपाट, आगजनी आदि की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए फोरम के पदाधिकारियों ने कहा कि धार्मिक यात्रा पर हमला किसी तरह भी स्वीकार्य नहीं हो सकता। यदी किसी को मोनू मानेसर नामक हत्या आरोपी से आपत्ति थी तो इसकी सूचना लिखित रूप में पुलिस को देकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की जा सकती थी लेकिन यात्रा पर हमले को मानसिक दिवालियापन और नफरत की पराकाष्ठा ही कहा जायेगा। उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दावों पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि मणिपुर की हिंसा अभी थमी नहीं और अब हरियाणा जल उठा है, इसलिए अराजकता वादी मानसिकता से ग्रस्त तत्वों के खिलाफ समय रहते कड़ी कार्रवाई की जाये। साथ ही इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण देेने वालों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिये।

आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम ने अराजकता को बताया चिंतनीय हरियाणा में कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई : नेहरा /खुल्लर * कहा : धार्मिक यात्रा पर हमला निंदनीय….phagwara express news vinod sharma
Visits:94 Total: 45273