अमरनाथ यात्रा की रवानगी से पूर्व रमन नेहरा ने करवाई भगवान शिव की पूजा * श्री शिव शक्ति वैलफेयर क्लब ने नेहरा दंपति को किया सम्मानित * सावन मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व : गंगोत्री महाराज….. Phagwara express news vinod sharma

पंजाब
Spread the love
Visits:204 Total: 45032

फगवाड़ा ….श्री शिव शक्ति वैलफेयर क्लब वरिन्द्र नगर फगवाड़ा की तरफ से आज श्री अमरनाथ यात्रा हेतु जत्था बसों के काफिले के रूप में रवाना किया गया। जत्थे की रवानगी से पूर्व श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कौलां वाला तालाब फगवाड़ा में पूजा-अर्चना की गई। जिसमें यजमान के रूप में खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी फगवाड़ा (रजि.) के प्रधान रमन नेहरा अपनी धर्मपत्नी श्रीमति शशि नेहरा सहित शामिल हुए। उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा करवाने के पश्चात सभी श्री अमरनाथ यात्रियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा भगवान भोलेनाथ से यात्रा की सफलता हेतु प्रार्थना की। रमन नेहरा ने कहा कि भगवान भोले नाथ बहुत ही दयालु हैं और अपने भक्तों पर अपार कृपा करते हैं। इस दौरान मंदिर के सेवादार गंगोत्री महाराज ने बताया कि सावन के महीने में भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है और श्री अमरनाथ गुफा तथा वहां स्थापित होने वाले स्वंयभू हिमलिंग के दर्शन का अवसर पुण्य आत्माओं को ही प्राप्त होता है। मन्दिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से रमन नेहरा एवं उनकी धर्मपत्नी को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर गुलशन चौहान, लक्की, विक्की, अरुण, ज्योति प्रकाश, राकेश कुमार, डा. कमल राजपूत, संजय कुमार, मुनीष कात्याल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *