फगवाड़ा ।।त्री समाज वैलफेयर सोसायटी फगवाड़ा (रजि.) की ओर से सोसायटी के प्रधान रमन नेहरा की अध्यक्षता में रामगढिय़ा गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल पुराना डाकघर रोड फगवाड़ा में प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों की सुविधा के लिये स्टडी टेबल भेंट किये गये। इस दौरान आयोजित संक्षिप्त समागम में बतौर मुख्य अतिथि एस.डी.एम. जयइन्द्र सिंह शामिल हुए। जबकि विशेष अतिथि के रूप में रामगढिय़ा एजुकेशनल कौंसिल की चेयरपर्सन श्रीमति मनप्रीत कौर भोगल उपस्थित रहीं। सभी गणमान्यों का स्कूल पधारने पर प्रिंसिपल सविता रानी ने हार्दिक अभिनंदन किया। एस.डी.एम. जयइन्द्र सिंह ने स्टडी टेबल स्कूल प्रबंधन के सपुर्द करते हुए सोसायटी के इस प्रयास की प्रशंसा की। विशेष अतिथि मनप्रीत कौर भोगल ने कहा कि इस तरह के प्रयास विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। सभी समाज सेवी संस्थाओं को सरकारी एवं अर्ध सरकारी स्कूलों तथा विद्यार्थियों की हर संभव सहायता अवश्य करनी चाहिये। सोसायटी के अध्यक्ष रमन नेहरा ने संस्था द्वारा किये जाने वाले समाज सेवी कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेंगे। सोसायटी के सरपरस्त रणवीर दुग्गल एवं सचिव महिन्द्र सेठी ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के डायरैक्टर भी सोसायटी के अध्यक्ष रमन नेहरा हैं। उन्होंने समूह नेहरा परिवार का सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारियों के अलावा स्कूल स्टाफ मैडम हरविन्द्र कौर, सरिता स्याल, इन्द्रजीत कौर व अरविन्द्र कौर, संजना, बलजिन्द्र कौर, मनजीत कौर, नेहा रानी, कविता सैनी, करणवीर कौर, निशी, अनु कुमारी, सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।