Visits:141 Total: 45076
- फगवाड़ा …आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम जिला कपूरथला के प्रधान चन्द्रशेखर खुल्लर एवं जिला महासचिव रमन नेहरा ने केन्द्र सरकार से पुरजोर मांग की है कि वरिष्ठ नागरिकों को जो विशेष सुविधाएं पिछले समय के दौरान मिलती रही हैं उन्हें जारी रखा जाए ताकि जीवन की संध्या में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। आज यहां वार्तालाप में फोरम के उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि रेलवे किराये में पहले सीनियर सिटीजंस को पहले जो छूट मिलती थी उसे बंद कर दिया गया है जो बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि इससे रोजाना करोड़ों की संख्या में रेलयात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिक प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा इंडियन एयर लाईन को जब से टाटा समूह ने खरीदा है तब से हवाई यात्रा के किराये की छूट भी बंद हो गई। रमन नेहरा ने केन्द्र के अलावा पंजाब सरकार से भी मांग की है कि सभी सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के काम को प्राथमिकता दी जाए और इस बात को विश्वसनीय बनाया जाए कि उन्हें लंबी कतारों में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार न करना पड़े। खुल्लर तथा नेहरा ने बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बजुर्गों के लिये बैठने और बिमारों के लिये व्हील चेयर की सुविधा का उचित प्रबंध करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी सार्थक होगा यदि नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान उन्होंने समूह फगवाड़ा वासियों से राष्ट्र के प्रति अपने कत्र्वयों का निर्वाह ईमानदारी से करने और स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा मे यथा संभव सहयोग करने की अपील भी की है।